Breaking SBI ने FD की ब्याज दरें घटाई, देखें वर्तमान दरें क्या है

0
640

नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक जिसने हाल ही में अपने ग्राहकों को जबरदस्त झटका देते हुए फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है | नई ब्याज दरें 10 सितम्बर से लागु हो गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

SBI की फिक्स्ड डिपाजिट के लिए नई दरें इस प्रकार है –

  • 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.90 फीसदी
  • 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.90 फीसदी
  • 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
  • 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
  • 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
  • 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
  • 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी
  • 5 se 10 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png