अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

0
118

50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
बस्तर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, डी एस पी ललिता मेहर, डी एस पी अपूर्वा सिंह क्षत्रिय,थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू व थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन में आज 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस अवसर पर शहर के 50 से अधिक वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया, अधिकांश वरिष्ठ नागरिक खेल, शिक्षा व समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, पुलिस के द्वारा इन्हें वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के सम्बन्ध में बने विभिन्न कानूनी उपबन्धों के बारे में जानकारी दी गयी, उनका कुशल क्षेम पूछा गया, साथ ही प्रतिमाह वरिष्ठ नागरिको के साथ बैठकर उनके समस्याओं के सम्बंध में चर्चा करने व उनकी सहायता करने की बात कही गयी |