जगदलपुर – कोरोना के कारण लॉक डाउन का फायदा उठाकर प्रदेश में अवैध कारोबारी जैसे शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुछ ज्यादा सक्रिय हो गए है इसके साथ ही साथ पुलिस की भी धरपकड़ जारी है | आये दिन पुलिस अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है | ऐसे ही जगदलपुर पुलिस द्वारा 4 तस्करों को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त हुई है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख आंकी गई है | मुखबिर से सुचना मिली कि एक इनोवा कार एमपी 05 सीबी2369 द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही है | पुलिस द्वारा उस रास्ते पर बेरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई, जब मुखबिर के द्वारा बताए गए इंनोवा कार आती दिखी तो रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में 88 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ (गांजा) भानपुरी पुलिस को मिला।
पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे |