छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल में 05 दिसम्बर 2020 से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

0
844

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल केम्पस से कर के शासकीय उ. मा.वि घाटलोहंगा स्कूल परिसर, शासकीय कन्या उ.मा.वि.न.2 जगदलपुर, लालबाग परेड ग्राउण्ड जगदलपुर, सिरहासार चौक जगदलपुर, कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर, शा, उ.मा.वि तोकापाल एवं रामकृष्णन मिशन विवेकानद विद्यापीठ नारायणपुर में किया गया जिसे स्वयं कमान अधिकारी, एएनओ, पीआई एवं एनसीसी कैडेटों ने योगदान दिया |

उच्च कार्यालय के निर्देशनुसार पूरे भारत देश में स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिनों तक चलाने का आदेश ग्रुप मुख्यालय रायपुर के माध्यम से समस्त एनसीसी यूनिटों को आदेशित किया गया है। इस 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा को कमान अधिकारी के विशेष प्रयास से उच्चाधिकारियों से ताल-मेल कर इस यूनिट के अंतर्गत एनसीसी संचालित स्कूलों एवं कालेजो के एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का संकल्प लिया गया गया कुछ कैडेटों ने पोस्टर बनाकर कर उन्हें सोशल मिडिया के माध्यम से आम जनता को प्रेरित करते हुए पखवाड़ा में भाग लिया साथ ही वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया।