हाथियों के दल ने जमही एवं अडजाल के बीच युवक को रौंदा, वन विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह

0
3952

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ रहे हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण निर्मित है ग्रामीणों द्वारा हाथी को अपने क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए रात्रि में फटके फोड़ना आग जलाना जैसे अन्य उपाय किये जा रहे है एवं उत्सुकता एवं मोबाइल में विडियो बनाने के लालच में कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने का भी जोखिम उठा रहे है | कल शाम ऐसी ही एक घटना सामने आई प्राप्त जानकारी के अनुसार जमही एवं अडजाल के बीच कुदाल डोंगरी गाँव के पास जंगल में हाथियों द्वारा एक ग्रामीण युवक को कुचलकर मार डाला | युवक का नाम संतोष भुआर्य कुरुभाट का निवासी बताया जा रहा है सही स्थिति की पुष्टि वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा नहीं की गई है | हाथियों का दल कल रात्रि के बाद जुनवानी चिपरा किल्लेकोड़ा क्षेत्र को पार कर लोहारा वन परिक्षेत्र के डूटामारदी एवं कोड़ेकसा क्षेत्र में पहुँचने की जानकारी प्राप्त हो रही है | कल हाथियों को जमीनी क्षेत्र में विचरण करते हुए देखा गया था |

वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश नान्दुलकर – से फ़ोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को बार बार हाथियों के दल से सतर्क रहने एवं आसपास न जाने, फटाका फोड़ने से मना किया जा रहा है इसके बावजूद कुछ उत्साही युवक हाथी देखने व मोबाइल में विडियो बनाने एवं फटाका फोड़ने जैसे कार्य किये जा रहे है | घटना के सम्बन्ध में बताया कि अभी मैं मौके पर जाकर जानकारी प्रदान करता हूँ ऐसी घटना सुनने में तो आई है | सही स्थिति मौके पर पहुँचने के बाद ही स्पष्ट होगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png