प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ रहे हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण निर्मित है ग्रामीणों द्वारा हाथी को अपने क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए रात्रि में फटके फोड़ना आग जलाना जैसे अन्य उपाय किये जा रहे है एवं उत्सुकता एवं मोबाइल में विडियो बनाने के लालच में कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने का भी जोखिम उठा रहे है | कल शाम ऐसी ही एक घटना सामने आई प्राप्त जानकारी के अनुसार जमही एवं अडजाल के बीच कुदाल डोंगरी गाँव के पास जंगल में हाथियों द्वारा एक ग्रामीण युवक को कुचलकर मार डाला | युवक का नाम संतोष भुआर्य कुरुभाट का निवासी बताया जा रहा है सही स्थिति की पुष्टि वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा नहीं की गई है | हाथियों का दल कल रात्रि के बाद जुनवानी चिपरा किल्लेकोड़ा क्षेत्र को पार कर लोहारा वन परिक्षेत्र के डूटामारदी एवं कोड़ेकसा क्षेत्र में पहुँचने की जानकारी प्राप्त हो रही है | कल हाथियों को जमीनी क्षेत्र में विचरण करते हुए देखा गया था |
वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश नान्दुलकर – से फ़ोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को बार बार हाथियों के दल से सतर्क रहने एवं आसपास न जाने, फटाका फोड़ने से मना किया जा रहा है इसके बावजूद कुछ उत्साही युवक हाथी देखने व मोबाइल में विडियो बनाने एवं फटाका फोड़ने जैसे कार्य किये जा रहे है | घटना के सम्बन्ध में बताया कि अभी मैं मौके पर जाकर जानकारी प्रदान करता हूँ ऐसी घटना सुनने में तो आई है | सही स्थिति मौके पर पहुँचने के बाद ही स्पष्ट होगी |