पढ़ई तुंहर दुआर के पोर्टल में राज्य स्तरीय हमारे नायक के रूप में डौंडी ब्लाक की शिक्षिका का चयन

0
574

शासकीय प्राथमिक शाला खम्हारटोला सहायक संकुल केंद्र पथराटोला विकासखंड डौंडी जिला बालोद में भुनेश्वरी साहू (सहायक शिक्षक) को पढ़ई तुंहर दुआर के पोर्टल में राज्य छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय हमारे नायक के रूप में चुना गया । यह प्रदेश स्तर में इस संकुल की चौथी चयन है। भुनेश्वरी साहू ने बच्चों का “अच्छा स्वास्थ्य एवं खुशहाली बनाए रखना” विषय पर अपना वर्क शीट तैयार किया। संकुल समन्वय जैलेंद रामटेके ने कहा कि राज्य स्तर पर चयन कर हमारे नायक में स्थान मिलने से संकुल और विकास खण्ड की मान बढ़ाया है। शिक्षिका ने अपने वर्कशीट के माध्यम से बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें और उन्हें कैसे खुशहाल बनाएं इसको बेहतर तरीके से बताया है। साथ ही साथ बच्चों को पर्यावरण से जुड़ाव को अपने वर्कशीट में बताया है।

कोरोना काल में शिक्षिका द्वारा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास, अंगना म शिक्षा, ग्रीष्म कालीन आमाराइट, निरंतर पालक संपर्क का उल्लेखनीय कार्य किया गया साथ ही पढ़ना लिखना अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है ।शिक्षिका के पति भूपेंद्र साहू भी डौंडी ब्लाक में सहायक शिक्षक हैं। शिक्षिका भुनेश्वरी साहू का हमारे नायक में चयनित होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आरआर ठाकुर ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल, बीआरसीसी सीबी साहू , संकुल प्राचार्य अर्चना गुप्ता ,भूपेंद्र साहू ,संकुल समन्वयक जयलेंद्र रामटेके, मानकर सर, सोहन लाल जैन, सुंदरलाल जैन ,सुंदर लाल साहू , कविता पाटिल, अनीता ठाकुर, यस.पुरी ,उषा शर्मा ,शोभा बेंजामिन ,दीपिका गोस्वामी ,टुमन लाल सिन्हा, ओमप्रकाश सोयाम, नामिता साहू, चंद्रभान पटेल, किरण प्रसाद, जय नारायण यादव ,लक्ष्मी सोनी, प्रेमलाल मानिकपुरी, प्रभावती सोरी, सिंधु देशमुख एवम समस्त संकुल परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png