सांस्कृतिक मंच व सीसी सड़क की संसदीय सचिव ने दी सौगात, 43 लाख रुपए की लागत से होंगे निर्माण कार्य सायकिल वितरण व मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

0
173

जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक भवन, स्कूलों का जीर्णोद्धार व सी.सी.सड़क जोकि लगभग बीस लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा जिसका भूमीपूजन कर संसदीय सचिव रेखचंद जैन की सौगात दी। इसी तरह तीन स्कूलों की लगभग डेढ़ सौ बालिकाओं को सायकिल वितरित किया गया। वहीं स्कूलों के मेघावी 16 छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया।
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चोकावाड़ा,धनपुंजी व बम्हनी में 3-3 लाख रुपये की लागत से कुल 9 लाख रुपये से सांस्कृतिक भवन बनेगा। इसी प्रकार नगरनार में माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला भवन जीर्णोद्धार 8लाख रुपए,कीचन शेड़ 70 हजार रुपए की लागत से निर्माण होगा। वहीं आमागुड़ा में 10 लाख रुपए की लागत से 300 मीटर सी.सी.सड़क का निर्माण किया जायेगा। बस्तर विकास प्राधिकरण मद व खनिज न्यास मद से 28 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा। इसी तरह मनरेगा योजना अंतर्गत धान खरीदी शेड नगरनार में 13 लाख रुपए की लागत से बनेगा।

नगरनार,धनपुंजी व आड़ावाल हायर सेकेण्डरी की नवमीं की छात्राओं को सायकिल योजना अंतर्गत सायकिल वितरण किया गया तथा नगरनार, धनपुंजी व आड़ावाल की स्कूल स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम -द्वितिय आएं छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों का हो पंजीयन
नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कुशल व अकुशल श्रमिकों के पंजीयन के लिए ग्रामीणों को कहा है और सरपंचों सहिंत अन्य जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक यह कार्य करने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों को मिले इसके लिए अधिक लाभ मिले।

2500 रुपये में धान खरीदी वाला पहला राज्य
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसके तहत् 2500 रुपए में धान खरीदी किया जा रहा है। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह कार्य कर रहें हैं।पूर्व मे1700 रुपये में धान खरीदी करने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन नेता सोचते थे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की जमीनों को उद्योग पतियों को बेचने के लिए लालायित हैं जिसका बड़ा उदाहरण नगरनार स्टील प्लांट है जिसे किसानों से छीन कर डीमर्जर कर रहें हैं जिसका कड़ा विरोध क्षेत्र की जनता कर रही है।

पढ़ाई तुहर द्वार के वालिंटियरों का सम्मान
नगरनार,धनपुंजी सहित आड़ावाल के हायर सेकंडरी स्कूल में कोरोना के विषय परिस्थिति में घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाया गया जिसके अंतर्गत वांलिटेंयर पढ़ाई कराते रहे उनको पठन सामग्री वितरित किया गया है।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्यगण सेवती भारद्वाज, निर्मला दास, जिशान कुरैशी,हेमेश्वरी नाग, सरपंचगण भगतराम,लैखन बघेल, राजेंद्र बघेल, यशोदा साहनी जिला महामंत्री अनवर खान,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, लक्ष्मि नाग, जलंधर नाग, लक्ष्मण सेठिया, धनुर्जय दास,विजय दास,विजय बिसाई, शोभाराम, संतोष सेठिया , संजय सिंघानिया सहित अन्य उपस्थित थे।