सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

0
308

डौण्डी विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष भाजपा दल्लीराजहरा, अध्यक्षता कर रहे जय सिंह भारद्वाज बीईओ डौण्डी, विशेष अतिथि डीडीमण्डले सीईओ जनपद पंचायत डौण्डी, अब्दुल इब्राहिम उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा , शेखर रेड्डी व्यवस्थापक , सचिदानंद शर्मा बीआरसीसी, भूपेन्द्र तिवारी प्राचार्य स शि मं दल्लीराजहरा थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना से हुआ।

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने दीप प्रज्वलित गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उपरांत शिशु मंदिर के बच्चों ने स्वागत नृत्य का प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण का वाचन करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे. एस. भारद्वाज ने बताया कि युवा उत्सव के लिए खण्ड स्तर पर 248 युवाओ का पंजीयन हुआ था और प्रतियोगिता के लिए 245 युवाओं की शानदार उपस्थिति रही। युवा उत्सव के मुख्य अतिथि राकेश द्विवेदी ने सभी युवाओं को अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने व क्षेत्रीय कलाकार को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है इसमें आप सभी बेहतर मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन के द्वारा जिले के लिए चयनित होंगे, आप सभी को जीत की शुभकामनाएं, विशेष अतिथि डीडी मण्डले ने भी युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को समान अवसर व मंच प्रदान करने के लिए एवं उनकी प्रतिभा व वैज्ञानिक सोच को बहार निकालने के लिए ही इस आयोजन को किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्द्रशेखर पवार,टीएस पारकर व साक्षी देवांगन ने बताया कि सभी प्रथम आने वाले युवा 9दिसम्बर 2024 को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डौण्डी विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।


विकासखण्ड स्तर पर हुए कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार है
सामुहिक लोकनृत्य- रोशनी एवं साथी प्रथम
सामुहिक लोकगीत -शशीकांत साहु एवं साथी आईटीआई राजहरा प्रथम
एकल लोकनृत्य- काजल मानिकपुरी सेजस डौण्डी प्रथम
एकल लोकगीत- कृतिका गैर अध्ययनरत प्रथम
कहानी लेखन- मोनिका नर्राटोला प्रथम
चित्रकला- कृतिका सेजस राजहरा
दिलेश्वरी कुआंगोंदी प्रथम
तात्कालिक भाषण- डिम्पल यादव सेजस राजहरा ,प्रिन्सी रामटेके चिखली (प्रथम)
कविता पाठ- डेजी कुआंगोंदी , यमुना मारगेन्द्र- सेजस डौण्डी प्रथम
विज्ञान मेला एकल- श्रेया पाण्डे प्रथम
विज्ञान मेला(सामु)- मनीष एवं साथी सेजस नया बाजार राजहरा प्रथम
हस्तशिल्प- खिल प्रसाद एवं साथी कुआगोंदी प्रथम
टेक्सटाइल – समीता यादव एवं साथी सेजस नया बाजार राजहरा प्रथम


कृषि उत्पाद- डेविड कुमार एवं साथी कुआगोंदी प्रथम उपरोक्त समस्त युवा जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिला स्तरीय युवा उत्सव जो 9दिसम्बर 2024को सुबह 10 बजे तक सरदार पटेल मैदान में प्रभारी शिक्षक के साथ शामिल होंगे। आने जाने का किराया संस्था से बालोद व वापसी का दिया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शिक्षक चनद्रशेखर पवार9893445567 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मेश्राम, रमेश गुर्जर, मनन गुप्ता, मोना रावत, ठाकुर राम, स्काउट गाइड, शिल्पी साहु सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त स्टाफ एवं समस्त निर्णायको का सहयोग मिला।