बालोद :- बालोद जिला के दल्ली राजहरा शहर,गुंडरदेही नगर, डौण्डी लोहारा नगर, पीनकापार सहित अन्य ग्रामीण खंडों में कल 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भव्य झांकी व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। जिसके लिए व्यापक तैयारी किया गया है। व शहर व नगर को सजाया गया है। दल्ली राजहरा शहर में बजरंग दल के द्वारा चिखलाकसा चौक से भव्य शोभायात्रा निकलेगा जो दल्ली राजहरा के प्रमुख चौक से गुजरते हुए गुप्ता चौक स्थित हनुमान मंदिर में शहरवासियों की उपस्थित में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसमे अन्य हिंदूवादी संगठनों के अलावा अन्य धर्म समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे वही गुंडरदेही में रेलवे फाटक के पास स्थित हनुमान जी की मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है । कल प्रातः 8 बजे आप नगरवासियों की उपस्थिति में पूजा एवं महाआरती पश्चात भंडारा व नगर में भव्य शोभायात्रा निकला जाएगा ।एवं शोभायात्रा के बाद बाइक रैली के साथ तवेरा , क़िलेपार होते हुए भाठागाँव (आर) में स्कूल के समीप हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा ।
अर्जुन्दा नगर में थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा आयोजन को लेकर दल्ली राजहरा शहर में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जसवंता नायक,नीलेश श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन,जिला मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू, नगर संयोजिका जानकी यादव, बजरंग दल दल्ली राजहरा संयोजक शशांक तिवारी, शहर कार्य. अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, जिला सह मंत्री गजेंद्र दास,विजय सिंग,नगर मंत्री शंकर साहू, अरविंद सौरभ,अर्जुन राय,सुनील पारकर,विक्की जायसवाल,विजय कुशवाहा,कुणाल कथूरिया, नितिन सहारे सहित अन्य कार्यकर्ता साथी कार्य मे लगे है। वही गुंडरदेही में प्रखंड अध्यक्ष भरत साहू,परस साहू, स्वप्निल तिवारी,पंकज साहू,सतीश महोबिया सहित अन्य साथी आयोजन में काम कर रहे है।अर्जुन्दा नगर में प्रशांत भारद्वाज व लीलेश्वर ठाकुर भी आयोजन की तैयारी में कार्य कर रहे है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें