नगर में निकाली गई विशाल रैली
किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। नगर के गांधीनगर में स्थित नागार्जुन बौद्ध विहार से विशाल रैली निकाली गई जो कि नगर के मुख्य स्थल जैसे गांधीनगर, न्यू टाइप 3, नेहरू कॉलोनी, डबल स्टोरी, मेन ऑफिस, शॉपिंग सेंटर, अम्बेडकर पार्क, बस स्टैंड, मेन मार्केट, टाइप 4 होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। पूरे नगर में भीमराव जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। नगर के बीचो बीच स्थित अंबेडकर चौक जिसमें वर्ष 2008 में तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान के कर कमलों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति का अनावरण किया गया था। उसमें सभी नगरवासी एकत्रित हुए, और एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन द्वारा अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव, संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष के साजी, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के. सिंह, परियोजना अस्पताल के सीएमओ एम.वी. लाल बी.आई.ओ.पी. स्कूल के प्राचार्य ए. विश्वास द्वारा भी डॉ.अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार ओयामी, सचिव अजय पोटाई, उपाध्यक्ष पतिराम बघेल, सह सचिव दामोदर सिंह नाग, ओमन गंगराले, कल्याण सिंह रावटे, मंगल कुंजाम, नवीन केरकेट्टा मधुकर सितापराव, हेमंत लौहात्रे, आनंद सितापराव, एस के बारले, श्री राम नाग, अशोक रामटेके, तथा समाज के सभी लोग महिलाएं बच्चे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए परियोजना उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव ने कहा कि आज के दिन प्रतिवर्ष बाबासाहेब को हम याद करते हुए उनके आदर्शों एवं विचारों के अनुरूप राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने का प्रण लेते हैं। बाबा साहेब के प्रयासों से ही पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोना संभव हो सका है।