बस्तर के महापुरुषों के गौरव से वाकिफ होगी नई पीढ़ी : बैज

0
112
  • दो शिक्षण संस्थाएं जगतू माहरा और धरमू माहरा को समर्पित
  • महिला पॉलिटेक्निक धरमपुरा का नामकरण धरमू माहरा के नाम पर
  • मल्टीपर्पस हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर अब कहलाएगा जगतू माहरा उच्चतर माध्यमिक शाला


जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप अब बस्तर की शिक्षण संस्थाओं का नामकरण इस आदिवासी अंचल की महान विभूतियों के नाम पर किया जा रहा है. इसी क्रम में धरमपुरा में संचालित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नामकरण धरमू माहरा के नाम पर तथा बहु उद्देश्यय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का नामकरण जगतू माहरा के नाम पर किया गया.


इस अवसर पर आयोजित समारोह में बस्तर जिले के प्रभारी तथा उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर का इतिहास गौरवशाली विरासत, संस्कृति और महान विभूतियों से समृद्ध है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतिहास के पन्नों को पलटते हुए विरासत और विभूतियों को सामने लाकर उनसे नई पीढ़ी को अवगत कराने का काम कर रहे हैं. जगतू माहरा और धरमू माहरा ने बस्तर की विरासत को संरक्षित रखने और यहां के जल, जंगल एवं जमीन की सुरक्षा के लिर अतुल्य योगदान दिया है. इन दोनों महान विभूतियों के नाम पर शिक्षण संस्थाओं का नामकरण किया जाना निश्चय ही स्तुत्य प्रयास है. श्री बैज ने कहा कि अब आज की पीढ़ी इन दोनों महा पुरुषों से प्रेरणा लेकर अपना भविष्य संवारेगी तथा बस्तर के विकास में सहभागी बनेगी. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमारे पुरखों ने बस्तर की विरासत को संजोए रखने में अविस्मरणीय योगदान दिया है. हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन महा पुरुषों के आदर्शो को आत्मसात करते हुए बस्तर का मान बढ़ाने में सहभागी बनें. संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भी विचार रखे. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, नागरिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.