दल्लीराजहरा – छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ द्वारा ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांगो को लेकर राजहरा माइंस ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया गया |
राजहरा खान समूह के ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांगें:
1. श्रामिक सहकारी समिति (S.S.S.) के तर्ज पर ठेका प्रक्रिया अपनाकर राजहरा खान समूह के ठेका श्रमिकों का उन्नयन किया जाय ।
2. खदान भत्ता, वाहन भत्ता, रात्रि पाली भत्ता एवं मकान भत्ता का निविदा शतों पर स्पष्ट उल्लेख किया जाय
3. ठेका श्रमिकों के लिए चिकित्सा व्यवस्था बी.एस.पी. अस्पताल में निःशुल्क लागू की जाय।
4. डेली रिवार्ड स्कीम नियमित कर्मचारियों की तरह ठेका श्रमिकों पर लागू की जाय।।
5. कोरोना महामारी संकटकाल में भत्ता, वेतन व संक्रमण की स्थिति में नियमित कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली बीमा सहित समस्त सुविधाएँ तथा कोरोना से मृत ठेका श्रमिकों के आश्रित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाय।
6. ठेका श्रमिकों की भविष्य निधि राशि बी.एस.पी. ट्रस्ट में जमा करायी जाय।
7. श्रमिक सहकारी समिति (S.S.S.) के कर्मचारियों को भी बोनस नियमित कर्मचारियों के बराबर 16,500 रूपये प्रदान की जाय। 8. कोण्डे “बी” दल्ली ओवर बर्डन एवं डुलकी माईस के ठेका प्रक्रिया को अविलम्ब पूर्ण कर तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाय।