लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष के कड़ी मेहनत और प्रयास से नगरी निकाय मंत्री व उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के अनुशंसा से अधो संरचना मद से डेढ़ करोड़ कि राशि स्वीकृत नगर में कराए जाएंगे अनेकों विकास निर्माण कार्य आम नागरिकों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं नगर के लिए बड़ी उपलब्धि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के द्वारा अनुमोदित एवं अगुवाई में नगर पंचायत डौंडीलोहारा के लिए 1.50 करोड़ स्वीकृत
नगरी प्रशासन मंत्री माननीय अरुण साव द्वारा नगर पंचायत डौंडीलोहारा के लिए घोषणा के परिपालन में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग द्वारा प्रस्तावित नगर के समस्त वार्डों के मूलभूत सुविधा लिए पानी बिजली सामाजिक भवन सीसी रोड नाली यात्री प्रतीक्षालय बोर खनन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ साथ विद्या शर्मा उपाध्यक्ष सभापति अनीता साहू ममता शर्मा अशोक चनाप और झुमुक लाल कोसमा ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं लोकेश्वरी साहू ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए समस्त नगर वासियों को 1,50 करोड़ के लिए बधाई देते हुए स्वीकृत कार्य की जानकारी आम नागरिकों और सभी को दिए जो कि इस प्रकार है नगर के वार्ड क्रमांक 1 ,4 , 7 , 10 ,11 और 12 में सामाजिक सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 11 12 15 और अंडी चौक में नागरिक यात्री प्रतीक्षालय। , वार्ड क्रमांक 6 , कंपलीट सेटअप पाइपलाइन एवं ट्यूबवेल टैंक स्थापना कार्य वार्ड क्रमांक 2 , 3 ,4 ,8 में पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 3 4, 8 , 9 में बोर खनन एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 2 , 5 ,11 सामाजिक भवन एवं स्कूल में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य , वार्ड क्रमांक 6 9 11 12 14 15 मैं स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य , वार्ड क्रमांक 6 मे सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य , वार्ड क्रमांक 10 , 12 मे सीसी रोड निर्माण कार्य लोकेश्वरी गोपी साहू और नगर पंचायत के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वीकृत कराए गए हैं