जगदलपुर धर्मांतरण को विधायक-सांसद द्वारा बढ़ावा दिए जाने के बजरंग दल नेता के बयान पर कटाक्ष करते हुए कमलेश विश्वकर्मा को कांग्रेसी नेता व आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने प्रपोगंड़ा गैंग का प्रांतीय मंत्री बताया। सवालिया लहजे में कांग्रेसी नेता योगेश पानीग्राही ने कमलेश विश्वकर्मा से पूछा कि वर्षों से बजरंग दल से जुड़े हो और पंद्रह वर्षों से रमन सिंह सरकार थी। उस दौरान जब धर्मांतरण हो रहा था तो यह बजरंगी कहां थे। विश्वकर्मा में हिम्मत है तो रमन सिंह सरकार और भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल की तुलना करें मंदिर – देवालयों के निर्माण पर भी हो खुली बहस बजरंगी विश्वकर्मा को मंदिर देवालयों और गुड़ियों के निर्माण पर खुली बहस की चुनौती दी है तथा गांव गांव में चर्च बनाने के लिए सहायता दिए जाने के कमलेश विश्वकर्मा के आरोप को हास्यास्पद बताया है तथा जिला सांख्यिकी विभाग में जाकर तस्दीक करने की सलाह श्री पानीग्राही ने दी है। मेघालय में केक काटेंगे और छत्तीसगढ़ में इंसान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत कहते हैं कि क्रिसमस पार्टी आयोजित करो इनकी अनुषांगिक संगठन भाजपा मेघालय में केक काटती है और छत्तीसगढ़ में बजरंगी, भाजपाई इंसान को काट रहें हैं यह डबल स्टैंडर्ड हैं। रही बात ईसाई मिशनरियों के कार्यक्रम में जाने की तो कांग्रेस पार्टी धर्म निरपेक्ष पार्टी है तथा सभी धर्मो का सम्मान करती है। कमलेश विश्वकर्मा यह बताओ कि भाजपा के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ में मुस्लिम ईसाई लोगों की नियुक्ति क्यों किया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कमलेश विश्वकर्मा प्रोपोगंडा गैंग के बने प्रांतीय मंत्री रमन सिंह सरकार हिंदुत्व...