दल्ली राजहरा थाना के कुसुमकसा क्षेत्र में बढ़ रही है लगातार चोरी की घटना एक ही रात में कई दुकानों में एक साथ हुई चोरी

0
1193

दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा के पांच छः दूकानों में चोरी होने का मामला मंगलवार रात्रि करीबन 2 से 3 बजे का हैं | बताया जा रहा हैं की चोर ताला तोड़ कर दूकान के अन्दर घुस कर समान और नगदी रकम चोरी किया गया है | चोरी करते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया हैं | अभी चोर का पहचान नहीं हो पाया हैं, सीसी टीवी में देखा जा रहा हैं की चोर के हाथ में एक टार्च पकड़ा हुआ हैं | जिसमे दूकान का कवर लाल कुचरिया किराना दूकान, देवराज जैन मेडिकल स्टोर, सोनी का एटीम, ग्राहक सेवा केंद्र में लाखो की कैमरा को भी चोरी कर लिया हैं | घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल में पहुँच कर जांच कर रही हैं जबकि देर रात तक दल्ली राजहरा क्षेत्र में गणेश विसर्जन को लेकर आसपास थाने की पुलिस दल्ली राजहरा मैं ड्यूटी कर रही थी ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home