दल्लीराजहरा – नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबूनायर ने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का प्रथम बजट पेश किया स्थानीय पालिका परिषद के सभागार मे सम्पन्न समान्य सभा की बैठक मे पालिकाध्यक्ष शीबू नायर ने अनुमानित आय 27 करोड 67 लाख रुपये तथा अनुमानित व्यय 28 करोड 79 लाख 68 का आय व्यय बजट प्रस्तुत कर पारित किया इस प्रकार चालू वर्ष मे नपध्याक्ष ने कुल रूपये 1 करोड 79 लाख एक हजार रुपये का हानि का बजट प्रस्तुत किया हैं |
बजट की खास बाते
नगर के मीडिया कर्मियों की उपस्थिति मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन आर रत्नेश ने बजट वाचन करते हुए कहा कि दल्लीराजहरा मे बहुप्रतीक्षित 100 बिस्तर शासकीय अस्पताल के लिए पालिका निरन्तर संघर्ष और प्रयासरत हैं मुख्यमार्ग मे विचरण कर रहे मवेशियों के लिए पालिका क्षेत्र अन्तर्गत 02 गौठान केन्द्र बनाया जा रहा हैं जहाँ मवेशियों की धरपकड़ कर वहां रखा जायेगा साथ ही सडको मे खुले छोडने वाले मवेशियों के मालिक से 500 रु का जुर्माना वसूला जायेगा उन्होंने नगर के 270 एकड जमीन पर काबिज भू-स्वामियों को उनका मालिकाना हक दिया जायेगा कुछ लोगो को पट्टा वितरित किया गया हैं शेष भूस्वामियों को आगामी दिनो मे निवासरत जमीन का मालिकाना हक दिया जायेगा इस दिशा उत्तरोतर कार्य प्रगति पर हैं |
पत्रकारों द्वारा नगर मे घटित लगातार सडक दुर्घटना का मामला उठाये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर ने बजट प्रस्तुति के दौरान कहा कि राज्य शासन द्वारा बाईपास सडक निर्माण की दिशा मे गंभीरता से कार्य किया जा रहा हैं लगभग 16 कि मी बाईपास मार्ग के लिए पी डब्ल्यू डी के द्वारा सर्वे का कार्य प्रगति पर हैं आगामी कुछ महीनो मे बाईपास का काम चालु हो जायेगा यह पथराटोला व्याहा कोकान साल्हे गांव होकर डौंडी पहुंच मार्ग को नर्राटोला से जोडा जायेगाउन्होंने कहा कि नगरपालिका अंतर्गत निकाय क्षेत्र के रहवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सप्ताह मे दो दिन अलग अलग वार्डो मे निरन्तर शासकीय चिकित्सकों की देखरेख मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा इनका लाभ नगर के सभी वर्ग के लोग उठा सकते हैं वृहद नलजल योजना के संबध मे कहा कि राजहरा वासियो को शुद्ध पेयजल आपुर्ति के लिए जल आवर्धन योजना कार्य प्रगति पर हैं सम्बंधित एजैंसी द्वारा मुख्य मार्ग सहित विभिन्न पहुच मार्ग को डैमैज किया जा रहा इसे इन्हीं ऐजेंसी द्वारा मरम्मत कराया जायेगा हालांकि कई वार्ड मे पाईप लाईन विस्तारीकरण मेसडको की खुदाई हो रही हैं जहाँ नागरिकों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना कर पड रहा हैं यह कुछ दिनो मे दुरूस्त कर लिया जायेगापालिका अध्यक्ष ने केन्द्रीय विद्यालय के लिए वार्ड क्रं 13 मे जगह सुनिश्चित करने बात कही उन्होंने भरोसा दिलाया कि दल्लीराजहरा मे केन्द्रीय विद्यालय जल्द ही खोला जायेगा इसके लिए सभी शासकीय प्रक्रिया पूर्ण की जा रही हैं
बजट प्रस्तुति के दौरान अध्यक्ष ने दल्ली राजहरा नगरीय निकाय क्षेत्र मे चहुंमुखी विकास कराने पर जोर दियावार्ड क्रंं 12 से 27 तक आकर्षक विद्युतीकरण सडक के आजू बाजू सौन्दर्यीकरण टाईल्स लगानेनालो के आजू बाजू रिट्रनिंग वाल सी सी रोड पुल पुलिया नवीन डामरीकरण मार्ग संधारण सामुदायिक भवन संधारण जरूरत मुताबिक अतरिक्त भवनो का निर्माण तालाबो का सौन्दर्यीकरण करने की बजट मे घोषणा की इस अवसर पर नपाध्यक्ष शीबूनायर जी मु न पा अधिकारी एन आर रत्नेशलेखापालशिवाजी प्रसाद राजेन्द्र कुमार इन्द्रकुमार सहित अधिकांश वार्डो के पार्षद एल्डरमेन व् नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे |