जगदलपुर – बनिया गाँव ग्राम पंचायत के दर्जनों पंचों द्वारा सरपंच एवं उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा है | बस्तर कलेक्टर को लिखे पत्र में ग्राम पंचायत बनिया गाँव के पंचों ने सरपंच लुवरू राम मौय एवं उपसरपंच संतुला ठाकुर पर पंचायत को विश्वास में लिए बगैर अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप लगाया है | इन पंचों ने सरपंच एवं उपसरपंच पर सीधे आरोप लगाया है कि 14 वे एवं 15 वे वित्त आयोग से प्रदत्त राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है | पिछले 15 माह से जो निर्माण कार्य पंचायत में हो रहे है उसकी जानकारी किसी भी पंच को अब तक नहीं दी गई है | सरपंच और उपसरपंच पंचायत के अन्य पंचों के फर्जी हस्ताक्षर करके निर्माण कार्य एवं उनके माध्यम से फर्जी आहरण किया जा रहा है | ग्राम पंचायत बनिया गाँव के करीब 18 पंचों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे सरपंच एवं उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु हमारा आवेदन प्रस्तुत है | अतः आप पंचायत के सभी पंचों की मंशा का ख्याल रखते हुए अतिशीघ्र उक्त सम्बन्ध में आदेश जारी करें ताकि उनके खिलाफ तत्काल अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सके |

