जनता की समस्याओं को लेकर बालोद नगर पालिका के खिलाफ भाजपा शहर मंडल व उनकी महिला मोर्चा की टीम के द्वारा आंदोलन की शुरवात कल धरना प्रदर्शन से करेगी शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में कल भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अपनी महिला मोर्चा के साथ शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिनमें 15 सूत्री मांग रखी गई इसको लेकर कल एक आंदोलन के रूप में उतर रही है |
शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि आने वाले दिनों में इन मांगों को लेकर करबद्ध तरीके से हम आंदोलन करेंगे हम इसकी शुरुआत कल धरना प्रदर्शन से कर रहे हैं इसके बाद भी अगर इन 15 मांगों पर विचार कर कुछ उचित कदम नहीं उठाया गया तो हम नगर पालिका के अध्यक्ष एवं प्रशासन को जगाने के लिए और जनता के हित में काम करने के लिए सारे वह प्रदर्शन करेंगे जिन से जनता को लाभ हो सके |
भाजपा शहर मंडल के मंत्री कमल पनपालिया ने बताया कि बालोद में साफ पानी की समस्या हो, प्रधानमंत्री आवास में राज्य के पैसे देने का मामला हो ,चाहे बाजार के विस्थापन की मामला हो ऐसे अनेक मामले को लेकर हम कल आंदोलन कर रहे हैं और नगर पालिका अध्यक्ष ने जो कांग्रेस सरकार के दम पर जो बातें की थी कि मैं इस्तीफा दे दूंगा हम उन्हे याद दिला रहे हैं कि आज आपको बैठे 7 साल हो गए और कांग्रेस की सरकार को बैठे आज लगभग 3 साल हो गए आपने इस शहर की जो दुर्दशा की है अब आप पद में रहने के काबिल नहीं है |
महिला मोर्चा की अध्यक्ष हितेश्वरी कौशिक ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा शहर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं को जनता के हित में खड़े रहने के लिए और उस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने की अपील की है |