डौंडी – डौंडी ब्लाक में हाथियों के उपद्रव से ग्राम सुरडोंगर, जपकसा, खुर्सीटिकुर एवं लिमहूडीह के लगभग 67 किसान प्रभावित हुए है और वन विभाग द्वारा जानकारी मिली थी कि हाथियों का दल लिमहूडीह जंगल के पीछे है अब फसलों को तबाह करने के बाद वन विभाग पर हमला करना शुरू कर दिया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की है अँधेरा होने के पहले वन विभाग के तीन कर्मचारी सर्चिंग पर निकले हुए थे कि अचानक दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे मौके पर दो लोग तो जान बचाकर भाग गए लेकिन एक कर्मचारी वहीँ फंस गया और दौड़कर एक पेड़ पर चढ़ गया लेकिन हाथी ने पेड़ की डाली को हिलाने लगा जिससे वह व्यक्ति हाथी के
सामने ही गिर पड़ा फिर हाथी ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया बाकि जो अन्य साथी थे वे कुछ लोग को लेकर आये और पत्थर मारकर उन हाथियों को वहां से भगाया तब उस व्यक्ति के जान बची | वैसे हाथी के हमले से काफी गंभीर चोंटे आई है | गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज जारी है |
घायल व्यक्ति वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत है और वह ग्राम साल्हे का निवासी है उसका नाम ब्रिजलाल बताया गया है |