डौंडी में हाथियों द्वारा फसलों को तबाह करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों पर किया हमला जिसमे एक की हालत गंभीर

0
445

डौंडी – डौंडी ब्लाक में हाथियों के उपद्रव से ग्राम सुरडोंगर, जपकसा, खुर्सीटिकुर एवं लिमहूडीह के लगभग 67 किसान प्रभावित हुए है और वन विभाग द्वारा जानकारी मिली थी कि हाथियों का दल लिमहूडीह जंगल के पीछे है अब फसलों को तबाह करने के बाद वन विभाग पर हमला करना शुरू कर दिया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की है अँधेरा होने के पहले वन विभाग के तीन कर्मचारी सर्चिंग पर निकले हुए थे कि अचानक दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे मौके पर दो लोग तो जान बचाकर भाग गए लेकिन एक कर्मचारी वहीँ फंस गया और दौड़कर एक पेड़ पर चढ़ गया लेकिन हाथी ने पेड़ की डाली को हिलाने लगा जिससे वह व्यक्ति हाथी के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

सामने ही गिर पड़ा फिर हाथी ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया बाकि जो अन्य साथी थे वे कुछ लोग को लेकर आये और पत्थर मारकर उन हाथियों को वहां से भगाया तब उस व्यक्ति के जान बची | वैसे हाथी के हमले से काफी गंभीर चोंटे आई है | गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज जारी है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

घायल व्यक्ति वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत है और वह ग्राम साल्हे का निवासी है उसका नाम ब्रिजलाल बताया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png