दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित हुई
रायपुर, 07 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आगाज आज राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से शुरू हुआ। इसके बाद सदन के पूर्व विधायक स्वर्गीय रमेश वल्र्यानी, मदन सिंह डहरिया और भारत रत्न प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई।
सदन की कार्यवाही की शुरूआत आज राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल का अभिभाषण होने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य रमेश वल्र्यानी, मदन सिंह डहरिया के अलावा प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन का उल्लेख करते हुए उन्हें अपनी और सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सदन में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी दिवंगतों के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की। पांच मिनट के बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई।