बालोद भारतीय जैन संघटना शाखा बालोद एवं जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वधान में जल संरक्षण को लेकर से ‘जल मिशन प्रचार रथ’ को रवाना किया गया यह रथ बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक् और गुंडरदेही ब्लॉक के क्षेत्रों में घूमकर लोगों को जल संरक्षण और तालाबों के पुनर्जीवन करने के लिए जागरूक करेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि रथ के माध्यम से लोगों को न केवल जल संरक्षण के लाभों के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें इसे अपनी दिनचर्या में कैसे शामिल कर सकते हैं, यह भी सिखाया जाएगा। साथ ही भविष्य में पानी की समस्या से कैसे बचा जा सकता हैं, इसके लिए उपाय बताएंगे। तालाब से जो सिल्ट निकलेगी उसको किसानो अपने खेतो में व बड़ियों में उपयोग कर अच्छा उत्पादन कर सकते है कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल सर,जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कनौज,बिजेएस जिला अध्यक्ष सीए अनिल जैन जी,डॉ प्रदीप जैन जी,प्रदीप चोपड़ा जी शुभम नाहटा जी श्रेयांशजी,प्रशांतज़ी ,रजत ज़ी जिला समन्वयक प्रवीण कुमार साहू व जैन समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।