हम देश के उस पार्टी के सदस्य हैं जहां कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जाता है – बृजमोहन अग्रवाल

0
105

प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन, भाजपा के दिग्गजों ने बताई रीति नीति

बालोद

बालोद शहर के समता पैलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है जहां पर वर्ग के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे सप्तम सत्र से दिन की शुरुआत हुई व्यक्तित्व विकास पर अपना विचार उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा उन्होंने कहा की भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है भाजपा ऐसी पार्टी है जिस पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आजादी के बाद आज 72 – 73 सालों में ऐसी विचार आया की धारा 370 हटना चाहिए, तीन तलाक खत्म होना चाहिए हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो विश्व का सबसे बड़ा दल है।

व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने विश्वास जरूरी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने विश्वास जरूरी है खुद की काबिलियत पर विश्वास करें की हम ये कर सकते हैं के नहीं जिस दिन अपने आप के ऊपर विश्वास हो जायेगा कोई हमे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता और हमे हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए आज कल शॉर्टकट का जमाना है पर हमे संघर्ष याद रखना चाहिए।

इन्होंने सत्र को किया संबोधित

प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन सप्तम सत्र में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य शिरिष अग्रवाल ने मीडिया के व्यवहार और उपयोग विषय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बातों को रखा इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हेमंत नाग दुर्ग संभाग ने हमारा विचार परिवार विषय पर अपनी बातों को रखा।

सांसद विजय बघेल ने अपने सत्र में कहा की 130 साल पहले बनी कांग्रेस कई बार खंडित हो गई है पर भाजपा इतने वर्षों में कभी नहीं टूटी कांग्रेस कई पार्टियों में विभक्त हो चुकी है सांसद विजय बघेल ने कहा की भाजपा जो कहती है वो करती है अटल जी 1999 के चुनाव में वो छत्तीसगढ़ आए थे और प्रदेश के लोगों से वादा किए थे की 11 सीट दे दो हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर देंगे हम 11 सीट तो नहीं दे पाए लेकिन अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी संगठन महामंत्री पवन साय ने अपने सत्र में कहा की यहां पर संगठन के साथ जरूरी है कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ होना और अपनी जिम्मेदारी को समझना है हम एक अच्छे कार्यकर्ता एक अच्छे इंसान होकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

वक्ता जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने सत्र में कहा की अक्सर कार्यकर्ता सोचते हैं की भाजपा में इस तरह के प्रशिक्षण क्यों आयोजित होते हैं पर केंद्र चाहती है की यहां पर मोदी जी शाह जी सोचते हैं की देश को चलाने का जिम्मा जिनके हाथों में हैं उनको प्रशिक्षित होना आवश्यक है इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश मंत्री राकेश यादव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू, विभिन्न सत्रों मे अध्यक्षता प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, यज्ञदत शर्मा,छगन देशमुख,राकेश यादव, संध्या भारद्वाज, देवेंद्र माहला, महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रभारी देवेंद्र जायसवाल, सह प्रभारी नरेश यदु, संचालन समिति सह प्रभारी त्रिलोकी साहू ,राकेश यादव, उपस्थित रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो, शोसल मिडिया प्रभारी दानवीर साहू ने यह जानकारी दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png