हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी शुरू

0
48

जगदलपुर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हस्तशिल्प, हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के पास मैथोडिस्ट एपिस्कोपल कटेंशन लाल चर्च के सामने मैदान जगदलपुर में किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 अप्रैल को हुआ। प्रदर्शनी 24 अप्रैल तक चलेगी। हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं माटी शिल्पियों द्वारा प्रदर्शनी में सहभागिता दी जा रही है। प्रदर्शनी में लगे 80 स्टॉलों मे हस्त शिल्पकारों, माटी शिल्पकारों एवं बुनकरों द्वारा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी लगाकर विक्रय किया जा रहा है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, शिसल शिल्प, कालीन, छिंद कांसा एवं कौड़ी शिल्प के साथ ही कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियां विक्रय हेतु उपलब्ध हैं।प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 अप्रैल को संध्या 6: 30 बजे सांसद दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सदस्य मलकीत सिंह गैदू एवं नगर निगम सभापति कविता साहू थे। अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि थे।