बस्तर के विकास में बंगीय समाज की प्रमुख भूमिका: रेखचंद जैन

0
39
  • बंगीय समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल- भक्ति गीतों पर जमकर झूमे संसदीय सचिव

जगदलपुर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बस्तर के विकास में बंगीय समाज की भूमिका की जमकर सराहना की। शनिवार को संभाग मुख्यालय जगदलपुर के बंगीय समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होने अपने सहयोगियों के साथ भागीदारी दी। इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में उन्होने भाग लिया। भक्ति गीतों पर संसदीय सचिव जमकर झूमे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं, महिलाओं, बच्चों समेत समाज के अनेक लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की खूब ललक देखी गई। श्री जैन ने भी सभी के साथ अपनी फोटो खिंचवाई। अपने संबोधन में कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच खड़ा हूं। उन्होंने बस्तर के समग्र विकास में बंगीय समाज के योगदान को रेखांकित करते कहा कि स्थानीय अर्थ व्यवस्था को समाज ने अनेक माध्यमों से गति दी है। इस प्रकार वे राष्ट्र निर्माण में जुटे हुए हैं।

अष्टम प्रहर कार्यक्रम के बारे में भी बोला। पोहिला बैशाख कार्यक्रम के साथ बंगीय समाज के 40 वें स्थापना दिवस पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनोरंजन राय, मानिक वेदांग्य, जीवानंद हलधर, तनय चौधरी,गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, तपन देवनाथ, परिमल सरकार, जयगोपाल सरकार, विपद भंजन बोराई, संजय समद्दार, शंकर बोराई, मनिंन्द्र नाथ मंडल, गोविन्द गांगुली, श्रीमती सरस्वती सरकार, श्रीमती अपु व्यापारी, प्रदीप मल्लिक, प्राण वल्लभ विश्वास, श्रीमती रीता राय चौधरी, अनीता साह, विकास कर्मकार, मृन्दानकर दास, लक्ष्मण सरकार, शिवानी बनिक, जयदेव विश्वास, जतीन्द्र राय चौधरी, अनूप पॉल, अनिमेष पाल व अन्य मौजूद थे।