संसदीय सचिव जैन के प्रयासों से उपनपाल में लगेगा भव्य मेला

0
68
  • विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने मेला हेतु दिया एक लाख का चेक

जगदलपुर ग्राम उपनपाल में जगदलपुर के विधायक तथा छ्ग शासन के नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन की विशेष पहल पर इस बार भव्य मेला मड़ई का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से एनएमडीसी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उपनपाल में मेला आयोजन के लिए एक लाख रुपए का चेक दिया है। यह चेक संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपनपाल की सरपंच कामिनी नागेश को सौंपा।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप एवं निर्देश पर नगरनार स्टील प्लांट प्रभावित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में मेला मड़ई एवं खेल आयोजनों हेतु राशि लगातार प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनवरत कार्य कर रही है। मेला मड़ई हमारी आस्था का केंद्र है और इस हेतु हमारी सरकार लगातार राशि आवंटित कर रही है।इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच कामिनी नागेश, पंच संजय कुमार, अर्जुन कश्यप, मणिराम नाग, वरिष्ठ नेता राजेश अहीर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित थे।