सदगृहस्थ की भूमिका में नजर आए बस्तर विधायक लखेश्वर

0
56
  • पुराने अंदाज में घर के लिए सब्जियां खरीदने बाजार पहुंच गए विधायक बघेल

बस्तर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को एक सद गृहस्थ की भूमिका निभाते देख बाजार में मौजूद लोग हैरानी में पड़ गए। जो काम मंत्री और विधायक अपने नौकर चाकरों से कराते हैं, वह काम विधायक बघेल स्वयं करते नजर आए। उनकी मौजूदगी से कुछ देर के लिए बाजार गुलजार हो उठा था। अलग अंदाज के लिए जाने पहचाने जाने वाले बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बस्तर के हाट-बाजार घूमकर खरीदारी की। विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्रामीण हाट- बाजारों को शुद्ध और स्वच्छ बताते हुए उन्हें शहरों के बड़े- बड़े शॉपिंग मॉल से बेहतर बताया। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर संभाग के कद्दावर कांग्रेस नेता लखेश्वर बघेल बस्तर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के भ्रमण के बाद फुरसत के पलों का सदुपयोग करते हुए अपने घर के लिए बाजार में सब्जी खरीदते दिखाई दिए।

विधायक को इस तरह बाजार से सब्जी खरीदते देख लोग उनकी सादगी के दीवाने हो गए। लोगों ने बघेल की जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि अपनी जनता का ख्याल रखने वाले विधायक अपने परिवार की भी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हैं। बाजार में सब्जी बेच रही महिलाओं ने विधायक को सब्जी बेचने के दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर विधायक लखेश्वर बघेल ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। इस बीच विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर क्षेत्र की लोकप्रिय और सर्वाधिक मांग वाली कोलियारी भाजी, भेंडा भाजी, प्याज भाजी सहित कई तरह की सब्जियां खरीदी। खरीदने से पहले उन्होंने आम लोगों की तरह मोलभाव भी किया और विक्रेताओं को वाजिब कीमत चुकाई। विधायक को अपने बीच पाकर सब्जी बेच रही महिलाएं और अन्य लोग हैरत में पड़ गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान बघेल के साथ दिनेश यदु, प्रेमशंकर शुक्ला, गणेश बघेल, दिलीप सेंगर, चंपा ठाकुर, अनिल परिहार, नरसिंह नागेश, कृष्णा राव, जयंती नेताम, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर एवं नगरवासी उपस्थित थे।