विश्व आदिवासी दिवस जय बूढ़ादेव सेवा समिति बड़भूम के द्वारा मनाया गया

0
1136

बड़भूम – जगन्नाथ साहू | आज विश्व आदिवासी दिवस जय बूढ़ादेव सेवा समिति बड़भूम के द्वारा मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया महापुरुषों को नमन किया गया ततपश्चात सवैधानिक अधिकार जल, जंगल, जमीन, के संरक्षण और उनके आदिवासियों के हक़ पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर गाँव के सभी लोगों ने आदिवासियों के विशेष परिधान वेशभूषा के साथ इस दिवस को एक साथ एकत्रित होकर मनाया और एकता की मिशाल दी तथा जगल, जंगल, जमीन, की लड़ाई मे शहीद हुए क्रांतिकारियों याद किया गया जिसमे विशेष स्थान शहीद वीरनारायण और दुर्गावती को स्मरण किया जाता है। जिसमे गाँव के शिवम कुरेटी सरपंच बड़भूम, रामाधार कुंजाम ,महेश सलाम, रिमेंद्र कुंजाम ,जैल सिंह ,प्रमोद कुंजाम रामनारायण उईके नेहा उसेंडी कुमलेश मंडावी समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।