समस्याओं को लेकर किसान संगठन संघ डौंडी के सैकड़ो किसानों ने घेरा तहसीलदार कार्यालय,सौपा मांगो का ज्ञापन।

0
349

डौंडी :- बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड क्षेत्र डौंडी में पिछले दो महीने से पर्याप्त बारिश नही होने के चलते 75% धान खराब हो गया है। जिसके चलते क्षेत्र में अकाल की स्तिथि निर्मित हो रही है। जिसे लेकर किसान संगठन संघ के सैकड़ो किसान डौंडी तहसील कार्यालय पहुँचे इस दौरान कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नही थे तब किसान कार्यालय के बाहर ही बैठ गए। जब खबर सुनकर नायाब तहसीलदार नितिन ठाकुर कार्यालय आये तब किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों का ज्ञापन शासन प्रशासन के नाम अधिकारी को सौपा गया। किसान संगठन संघ अध्यक्ष बड़कू लाल ने दिए गए ज्ञापन में मांग किया है कि डौंडी ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित किया जावे चूँकि क्षेत्र में दो महीने से वर्षा नही हुई इसी के चलते धान की रोपाई और बियासी अब तक नही हो पाई है। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए डौंडी तहसील को अकाल घोषित कर नियमानुसार फसल बीमा भुगतान, कर्जा माफ, सूखा राहत राशि दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते वक्त किसान बड़कू लाल, रोहित माहला, खिलेंद्र भुआर्य, रामनारायण धनकर, संजीव मानकर ,फागू राम आल्हा, झुमुक भंडारी, हिरामन मेडिया, कुंजन भुआर्य, लिखन देहारी, सुरेश नरेटी, खिलावन उइके, सुनहेर कोसमा, शिवगिरि चुरेन्द्र, सुनील राठौर, बिंदा बाई, शांति मानकर, सावली बाई देवहारी, नोहरी भेड़िया, नौसिर भंडारी , बिमला बाई ,पेश वरी मानकर सहित सैकड़ों किसान साथ थे।

क्षेत्र के किसानों ने कृषि संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है।शासन की गोदावरी योजना तहत एवं अंतिम बारिश बाद सर्वे कराकर आकलन की जावेगी, रिपोर्ट पश्चात किसानों को उचित मुआवजा का लाभ दिलाया जाएगा।