- मासिक धर्म पर गलतफहमियां दूर करने की है दरकार : सफीरा साहू
- कलेक्टर और महापौर के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान
जगदलपुर विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर 28 मई को दलपत सागर में सैकड़ों लोग जुटे और मासिक धर्म से संबंधित कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। महापौर सफीरा साहू और कलेक्टर विजय दयाराम के की अगुवाई में दलपत सागर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।नागरिकों को संबोधित करते हुए महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मासिक धर्म के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों ने अब कुरीतियों का रूप ले लिया है। यह समस्या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी देखी जाती है। इन्हे दूर करने की आवश्यकता है।कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि मासिक धर्म एक नियमित शारीरिक प्रक्रिया है, किंतु इसे लेकर समाज में कई ऐसी कुरीतियां व्याप्त हो गई हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान आमतौर पर महिलाओं पर किसी सामान को छूने या कहीं आनें जाने पर पाबंदी लगाई जाती है। वहीं मासिक धर्म को कन्या के विवाह के अवसर से भी जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि विवाह के लिए न्यूनतम आयु कानून में निर्धारित है तथा मासिक धर्म के आधार पर किसी कन्या का विवाह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज युवतियों के सपने बड़े हैं तथा वे अपने आप को सिर्फ बेसिक शिक्षा तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वयं की प्रतिभा को भी साबित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां दलपत सागर के स्वच्छता अभियान तथा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक दिख रही है, जो एक अच्छा संकेत है। उन्होंने दलपत सागर के तट पर मासिक धर्म के संबंध में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ इस जागरूकता संदेश को गांव गांव और घर घर तक पहुंचने की अपील की।
- दिखा बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल
जलकुंभी और हाइड्रीला से पटे 360 एकड़ रकबे वाले दलपत सागर जलाशय की सफाई के लिए पिछले सप्ताह प्रायोगिक तौर पर कुछ क्षेत्रों में डाली गई बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल नजर आया।
ई बॉल डाले जाने के बाद हाइड्रिला और जलकुंभियां सूखकर पानी की सतह पर तैरती नजर आईं यहां बड़ी संख्या में जुटे स्वच्छता प्रेमियों ने इसकी जल कुंभियों सफाई की। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, युवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।