राजस्व शिविर में प्रकरण के निपटारा होने पर दो भाईयों ने भूलाया आपसी मतभेद

0
225

कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में डौण्डीलोहारा तहसील के ग्राम रानाखुज्जी में कल राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व शिविर में अविवादित नामांतरण के 31, अविवादित बंटवारा के 02, किसान किताब वितरण 10, विवादित नामांतरण के 01, विवादित बंटवारा के 01 एवं आय-जाति के 05 प्रकरणों का निराकरण किया गया। डौण्डीलोहारा के तहसीलदार श्री आर.आर.दुबे ने बताया कि राजस्व शिविर में ग्राम रानाखुज्जी के दो भाई श्री बिहारी लाल और श्री फेरूलाल में विवादित बंटवारा को लेकर लगभग 08-10 वर्षो से बातचीत बंद थी। उक्त बंटवारा के प्रकरण का निराकरण शिविर में किया गया। राजस्व शिविर में बंटवारा के प्रकरण का निपटारा होने पर दोनो भाईयों ने आपसी मतभेद को भूलाकर पुनः पहले जैसे संबंध बनाए रखने सहमत हुए। राजस्व शिविर में राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीण उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is gk-1024x1024.jpg