साँसद बैज व जिलाध्यक्ष मौर्य समाधान शिविर विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत एर्राकोट में हुवे सम्मिलित

0
140

समाधान शिविर में नदारद अधिकारियों को साँसद बैज ने लगाई फटकार..

समाधान शिविर के नाम पर खाना पूर्ति न करे अधिकारी,अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

सभी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हो ग्रामीण-साँसद बैज

तोकापाल/आज बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत एर्राकोट में आयोजित सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी व समाधान हेतु’समाधान शिविर”में शामिल हुए..

समाधान शिविर एर्राकोट में सम्मिलित हुए साँसद बैज ने एसडीएम,तहसीलदार व सम्बंधित अधिकारीयो व कर्मचारियों की नदारद उपस्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की, बैज ने कहा समाधान शिविर सरकार की महत्वपूर्ण योजना है..जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है.. बैज ने आगे कहा..आम जनता का कार्य अधिकारी पूरी जवाबदारी से करे,जनता के कार्य में ढील व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी तत्काल अपनी कुर्सी छोड़ दें..आम जनता के किसी भी कार्य मे लापरवाही बिल्कुल बरदाश्त नही की जाएगी….जनता की समस्या का निराकरण करना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है,अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी…विदित हो कि साँसद बैज जनता की परेशानियो को दूर करने हेतु हमेशा तत्तपर रहते हैं इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण एवं ग्रामिणजन उपस्थित रहे।