69 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ

0
77

बस्तर जिला सहकारी संघ द्वारा सहकारी संघ भवन के प्रांगण में शुरू होने वाले 69 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष नरसिंह राव ने सहकारी संघ भवन पर सहकारी ध्वाजारोहण किया गया। इसके बाद सहकारी गीत का गायन किया गया। प्रथम दिवस पर जिला संघ कार्यालय में “सहकारिता क्षेत्र में “ ईज आफ बिजनेस जेम और निर्यात संवर्धन” विषय पर गोष्ठी का आयोजन जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित की अध्यक्षता एवं रंजीत पांडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत पांडे आज के विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सहकारी समितियों के माध्यम से विदेशी मुद्रा अर्जन करने पर जोर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित ने सभी सहकारी बंधुओं को सहकारी सप्ताह की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम इस कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण के माध्यम से हम लोगों में सहकारिता के प्रति जागरूकता लाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के उपाध्यक्ष नरसिंह राव ने कहा कि सहकारी सप्ताह प्रतिवर्ष 14 से 20 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सभी सहकारी संस्थाओं में एक साथ मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति एवं आम जनमानस को सहकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सहकारिता से जोड़ना है।छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर संभागीय कार्यालय जगदलपुर के सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी वी.एन. झा ने भी विषय पर विस्तार सेअपने विचार व्यक्त किए । अंत में जिला सहकारी संघ के प्रबंधक सी.के. द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ के संचालक अशोक सेठिया, दामू राम सहित राज्य सहकारी संघ के प्रशिक्षक मीतेश पाणिग्रही,लेम्प्स जगदलपुर से प्रबंधक सोनू राव, विवेक पेगड़,उमेश गुप्ता लेम्प्स पल्ली प्रबंधक सहित सहकारी बंधु एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।