संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल कोलेंग एवं दरभा क्षेत्र में किया 1 करोड़ 91 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन

0
108

सुदूरवर्ती संवेदनशील क्षेत्र कोलेंग में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा के साथ 46 लाख रुपए के सामूदायिक भवन का लोकार्पण किया

ग्राम पंचायत चिंगपाल में 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना का भूमि-पूजन किया

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत शासकीय भवनों में पहुंच होगी अब आसान

वर्षों तक उपेक्षित संवेदनशील वनांचल कोलेंग एवं दरभा क्षेत्र में भी पहुंच रही है विकास की योजना

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल कोलेंग क्षेत्र एवं दरभा क्षेत्र में कोलेंग,छिन्दगुर,नेगानार, कोटमसर एवं चिंगपाल में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का भूमि-पूजन किया |

ग्राम पंचायत कोलेंग में बालिका आश्रम शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत – 11.70 लाख रुपए,ग्राम पंचायत छिन्दगूर में प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 13.61 लाख रुपए,ग्राम पंचायत नेगानार में 10 नग शिक्षक आवास पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 18.08 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत कोटमसर में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 118.23 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क निर्माण सहित ग्राम पंचायत चिंगपाल में 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल-जल योजना का भूमि-पूजन ,नेंगानार में 14.90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सुगम सड़क योजना का भूमि-पूजन, एवं नेंगानार में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मातागुडी का भूमिपूजन किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurant.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में अब हर शासकीय भवन तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल एवं शासकीय भवनों तक मुख्य मार्ग से भवन पहुंच मार्ग निर्माण किया जा रहा है जिससे की अब इन भवनों तक पहुंच आसान होगी कोलेंग एवं दरभा क्षेत्र बरसों तक उपेक्षित रहे हैं पर अब हमारी सरकार के कोशिश से इस क्षेत्र को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विकास योजनाओं को यहां तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोग की मुख्यधारा से जुड सकें |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,अनवर खान,जनपद सदस्य नीलू राम बघेल,दीनमनी बेसरा,सोनमती,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी,मानूराम, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, जयदेव नाग, मानसिंह,सोनारू नाग,गागराराम नाग,कमलसाय कश्यप, बलराम कश्यप सरपंच नेगानार,बोनूराम,कांदानार सरपंच सुखदेयी बघेल, कोलेंग सरपंच सोनादेई,छिंदगूर सरपंच चंपानाग,मुंण्डागढ सरपंच रूपसिंह नाग ,छंदबहार सरपंच सोनाधर, राजेंद्र त्रिपाठी,दयालू राम,संभू बेसरा सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |