बकावंड मुख्यालय में बनाया गया 37 लाख के भ्रष्टाचार का बाजार

0
106
  • शेड निर्माण के लिए आवंटित रकम की ठेकेदार साथ की गई बंदरबांट
  • जिला खनिज न्यास मद से प्राप्त रकम का जमकर हुआ दुरूपयोग

अर्जुन झा

बकावंड ब्लॉक मुख्यालय बकावंड में 37 लाख रु. की लागत से बाजार स्थल पर कराए गए शेड निर्माण में जमकर अनियमितता बरतते हुए जिला खनिज न्यास मद से प्राप्त राशि में गड़बड़ी की गई है। बकावंड में बाजार स्थल पर शेड निर्माण हेतु जिला खनिज न्यास निधि डीएमएफटी से प्रथम चरण में 18 लाख 55 हजार रुपए और दूसरे चरण में भी 18 लाख 55 हजार रु जारी किए गए। कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत बकावंड को बनाया गया था। बजार शेड में निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। गुणवत्ता विहीन घटिया सामग्री उपयोग किया गया है। सीमेंटिकरण कार्य भी पूरी तरह से घटिया स्तर का है। अभी से दरारें पड़ गई हैं। शेड भी घटिया स्तर का लगाया गया है। बाजार स्थल पर मुरमीकरण भी ढंग से नहीं कराया गया है। सिर्फ खानापूर्ति कर राशि की बंदरबांट कर ली गई है। बारिश की मार यह कार्य झेल पाएगा, इसकी गुंजाईश कम नजर आ रही है। सरपंच और पंचायत सचिव द्वारा स्थानीय श्रमिकों तथा राज मिस्त्रियों को काम देने के बजाय सारा काम ठेकेदार के जरिए कराया जा रहा है। ठेकेदार और उसके कामगारों ने सरपंच व सचिव के कहे मुताबिक कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग कर बाजार स्थल बनाया जा रहा है। आगे चलकर शेड गिर सकता है और जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से निर्माण कार्य की जांच और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

करेंगे मौका मुआयना

जब तक स्थल और कार्य का निरीक्षण नहीं कर लेता, तब तक जिला खनिज न्यास निधि के व्यय के विषय में कुछ नहीं बता पाऊंगा। अगर शेड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जरूर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएस मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बकावंड