- अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग उठाई सांसदों ने
बस्तर अडानी की अकूत संपत्ति और उनकी शेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ रुपए के स्त्रोतों की जांच संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) से कराने की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने फिर काले लबादे पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध अडानी मामले की जेपीसी से जांच करने की मांग को लेकर हाथो में तिरंगा थामे काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र सांसद दीपक बैज, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम एवं अन्य सांसद काले कपड़े पहने नजर आए। इस दौरान सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।