सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल टाहकवाडा के मां भंडारिन माता मेले में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
86

विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की बस्तर के पारंपरिक ढोल मांदर की थाप के साथ ग्रामीणों ने किया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत विधायक रेखचंद जैन ने भी ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत हो ग्रामिणो के साथ किया आदिवासी नृत्य

माता दंतेश्वरी एवं माता भंडारिन के जयघोष से गूंजा वनांचल क्षेत्र टाहकवाडा

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की मेला मंडई हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उनके भागीरथी प्रयासों का ही परिणाम है की आज सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है गांव गांव में माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है इसके अलावा मोहरिया,अठपहरियों, पुजारियों को राजीव गांधी भूमि हीन न्याय योजना के अंतर्गत 7 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रदान की जा रही है हमारे संवेदनशील प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी, सांसद दीपक बैज जी एवं आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी के मार्गदर्शन में आज बस्तर में आदिवासियों के हितों के लिए बनाए गए योजनाओं से चहुं ओर हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ,सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,लेम्पस अध्यक्ष जयदेव नाग, सरपंच टाहकवाडा महादेव, सरपंच कनकापाल जितेन्द्र,हरि कवासी,राजू कश्यप,विजय नाग,हिरमा, सरपंच तोंगपाल मदन नाग,जनपद सदस्य मनीषा कश्यप,मंगडू, महादेव नाग,बाली कश्यप, मुनेन्द्र कुमार,सोनधर नाग,सुखचन्द बघेल,लखमे नाग, फूलमती नाग,उप सरपंच कमला नाग, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी,जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, युवा नेता रिका कर्मा, सहदेव कश्यप, सुनील यादव, मुन्ना नाग,कृष्णा ठाकुर, कमलेश नाग, धनीराम नाग,राजेश नाग, तुलसी कश्यप,हडमा कश्यप,सुकमन नाग, जयदेव नाग,फगनु कश्यप,रूपधर नाग,बोटीराम नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे