बीएसपी के सफ़ेद हाथी बने अस्पताल के बंद हिस्से को कोविड 19 आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रारंभ करने की मांग की

0
533

भाजपा के मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी एव सुजीत झा मंडल उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव जिला कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीएसपी अस्पताल का 70 प्रतिशत सर्वसुविधायुक्त हिस्सा जो कि बंद पड़ा है | उसे एक कोविड 19 आइसोलेशन अस्पताल के रूप में उपयोग किया जा सकता है | इसी प्रकार जनता एवं बीएसपी प्रबंधन के कर्मचारियों के लिए बंद पड़े मकानों को रिपेयर कर आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है जिससे शहर की जनता एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह जर्जर भवन प्राणदायिनी बन सकती है, चूँकि यह भी सच है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा बनाये गए मकान एवं भवन अब जर्जर हो चुके है सुविधाओं में कटौती के कारण स्कूल अस्पताल भी बंद है या बंद होने के कगार पर है |

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन प्रशासन अपनी क्षमता के अनुरूप रोकथाम के प्रयास में जुटा हुआ है | संक्रमित मरीजों को टीकाकरण के लिए घर घर जाकर जागरूक करने में जुटा है | वहीँ बीएसपी प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ साथ शहर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

किन्तु यहाँ पर यह बताना लाजमि होगा कि पूर्व में बीएसपी प्रबंधन ने कर्मचारी की सुविधा के लिए स्कूल अस्पताल एवं खेल मैदान बनाये थे जो कि आज के समय में देखरेख के अभाव अथवा उपयोग न होने के कारण जर्जर हो रहे है | जिसमे स्कूल भवन खेल मैदान एवं अस्पताल है |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

सांसद मोहन मंडावी, विधायक अनिला भेड़िया, नपा अध्यक्ष शीबू नायर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋषिकेश तिवारी, तहसीलदार प्रतिमा अभिषेक झा,सीजीएम् तपन सूत्रधार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं यूनियन के पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों के सकारात्मक पहल एवं सहयोग से इसी प्रकार के भवनों का उपयोग करते हुए करते हुए कोविड जांच केंद्र (माइंस ऑफिस गेट के पास) आइसोलेशन सेंटर (लाल मैदान) कोविड टीकाकरण के लिए बीएसपी अस्पताल में स्थान दिया गया है और वर्तमान समय में बीएसपी द्वारा बंद किये स्कूल भवन को शासन ने एकलव्य विद्यालय के लिए दी गई थी उक्त स्कूल भवन को 100 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त सेंटर बनाया गया जो कि प्रशासन की अति सकारात्मक पहल बीएसपी प्रबंधन का सहयोग से संभव हुआ है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

राजहरा माइंस का लौह अयस्क के कारण भिलाई स्टील प्लांट को विश्व में पहचान दी | बीएसपी का माइंस क्षेत्र के लोगों को वैश्विक महामारी एवं विपदा के समय जनता को ये सुविधा दिलाकर अपना ऋण चूका सकती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png