- महाराणा प्रताप चौक में बस का इंतजार करते धरे गए
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से राजस्थान गांजा परिवहन करने के पूर्व बस्तर जिले की कोतवाली पुलिस ने चित्तौड़गढ़ राजस्थान के दो व जगदलपुर से तीन कुल पांच लोगों को महाराणा प्रताप चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जगदलपुर के नशे के सौदागर घंटेश्वर माहरा, राजेश बघेल व मोनू यादव ने ओड़िशा से गांजा लाकर और उसे राजस्थान चित्तौड़गढ़ निवासी कन्हैया सालेवी व शिवलाल गाडरी को महाराणा प्रताप चौक में सुपुर्द करने की फिराक में थे किंतु कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े। इन पांचों गांजा तश्करों से 20 किलो से अधिक गांजा, एक मोटर साइकिल व 4नग मोबाइल जप्त किया गया। इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।