फ्री फायर गेम की लत, मोबाईल छिनने पर आत्महत्या

0
22
  • पुलिस को मिला सुसाइड नोट, भोजपुरी बोली में लिखी बातें

    जगदलपुर नगर में ओड़िशा से प्रभावित होने वाली प्राण दायिनी इंद्रावती नदी में कुदकर चौदह वर्षीय बालक ने जान दे दी ,बालक मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने का आदी था। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें पूर्व में दो बार सुसाईड करने की कोशिश की।
    पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार लालबाग स्टेट बैंक कालोनी निवासी सुनील गुप्ता जोकि मुलत:अलीनगर उत्तर प्रदेश निवासी हैं,वह शहर में फल का व्यवसाय करता है जिसका पुत्र अभिनव गुप्ता 10 मई 2024 को लापता था उसका शव इंद्रावती नदी के नये पुल के पास नदी में तैरते हुए 11 मई 2024 को सुबह दिखाई दिया। अभिनव गुप्ता फ्री फायर गेम खेलने का आदी था जिसके कारण परिवार के लोग उससे मोबाईल छिन लिए थे तथा कई बार घर से वह भाग भी चुका है। मृतक अभिनव गुप्ता ने चुहा मार दवाई व कार्बेट खाकर दो बार मौत को गले लगाने का असफल प्रयास किया है जोकि उसके सुसाईड नोट में मिला है।