नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में आदिवासी युवती शांति की मौत

0
723
  • तेंदूपत्ता तोड़ने मल्लूर गई थी बीस साल की युवती
  •  जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था आइईडी
    जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी युवती शांति पुनेम की मौत हो गई। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव की है। मिली जानकारी अनुसार 20 वर्षीय युवती शांति पुनेम बुरजी से मल्लूर अपने रिश्तेदार के यहां तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। रात लगभग 8-9 बजे अपने घर बुरजी वापस जा रही थी, उसी वक्त शांति का पैर प्रेशर आईईडी की जद में आ गया और पैर के दबाव से आईईडी में ब्लास्ट हो गया। शांति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रेशर आईईडी से उक्त युवती के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए‌। ज्ञात हो कि पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा आइईडी लगाया जाता है। बुरजी की आदिवासी युवती की मौत से तेंदूपत्ता तोड़ने वालो ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने का काम चल रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि प्रेशर आईईडी से बेकसूर ग्रामीण मारे जा रहे हैं। यह नक्सलियों की कायरना हरकत है।