अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1106
  • धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
  • आरोपियों के पास से कुल 80 पौवा देशी प्लेन शराब को किया गया

दल्लीराजहराजितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.12.2022 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा ग्राम कुसुमकसा में आरोपी असरफ मिर्जा पिता स्व० जहुर मिर्जा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमकसा वार्ड 40 12. थाना राजहरा जिला बालोद के घर में आरोपी असरफ मिर्जा के कब्जे से 80 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 14.400 बल्क लीटर कीमती 6400 रूपये एवं शराब बिकी का नगदी रकम 1500 रूपये की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा टाउन में सघन पेट्रोलिंग कर अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक दीणा यादव, सउनि विजय जगत, आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, संजय चेलक, मुनेश्वर यादव, प्रेमशकर भुआर्य, गिरधर साहू की सराहनीय भूमिका रही।आरोपी का नाम असरफ मिर्जा पिता स्व० जहुर मिर्जा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमकसा वार्ड क० 12, थाना राजहरा जिला बालोद जप्त संपत्ति 80 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 14.400 एमएल कीमती 6400 रूपये, शराब बिकी का कुल नगदी रकम 1500 रूपये ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home