जगदलपुर विधायक लखेश्वर बघेल ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बस्तर में आयोजित ग्रामीण कबड्डी मेला – 2022 का शुभारंभ किया। इसमें बस्तर क्षेत्र के अनेक गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। आरंभ में जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेन चौक विधायक श्री बघेल का भव्य स्वागत किया। बघेल ने मैदान पर स्थित बरगद पेड़ के समीप भगवान महादेव एवं ग्राउंड में बजरंगबली की पूजा अर्चना की। स्टेडियम पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल का आत्मीय स्वागत किया।
बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। पहला मैच टिकनपाल और इच्छापुर के मध्य खेला गया। बस्तर योद्धा ने 39-11 से मैच अपने नाम किया। वही द्वितीय मैच गारेंगा और करंजी के मध्य खेला गया। गारेंगा ने 42- 32 से जीत हासिल की। इस दौरान कविता साहू, गणेश बघेल, दिलीप सेंगर, अनिल परिहार, बालेश दुबे, दिनेश यदु, नरसिंह नागेश, चंपा ठाकुर, सुमन दीक्षित, जगमोहन बघेल, शिवराम बिसाई, श्यामकुमारी ध्रुव, भृगु तिवारी, अनिल जायसवाल, मानसिंह कवासी, शैलेन्द्र परिहार, राजशेखर, महेंद्र बघेल भागरथी, सीताराम, जितेंद्र पटेल, जीवन ठाकुर, सुखदेव कश्यप, मधु निषाद, नित्या चंद्राकर, पूरन ठाकुर, राम्या राम, नीलम कश्यप, राजेश कुमार, तुलसी राम, नंदू बिसाई, मनीष कश्यप, बंटू नाग, मनीष मिश्रा, तंतिपा,शैलेन्द्र, महादेव, लखेश्वर, एवं कार्यकर्ता और ग्रामवासी, समिति के सदस्य मौजूद थे।