- यात्री जत्थे में जगदलपुर सिख समाज के भी 35 सदस्य शामिल
रायपुर छत्तीसगढ़ सिख संगठन के नेतृत्व में के सिख संगत शुक्रवार को हेमकुंड साहिब यात्रा पर रवाना हुआ। संगत में महिलाओं बच्चों और पुरुषों समेत कुल 70 लोग शामिल हैं। यात्रा का नेतृत्व हरपाल सिंह भामरा, कुलदीप सिंह, बिट्टू भल्ला कर रहे हैं। इस संगत में जगदलपुर के भी 35 सिख बंधु शामिल हैं।
यात्रा सहारनपुर में रुककर वहां से पोंटा साहब जाएगी। उसके बाद ऋषिकेश गुरुद्वारा साहिब से होते हुए हेमकुंड साहिब में जाकर हेमकुंड साहिब के दर्शन करेगी। उसके उपरांत हरिद्वार होते हुए रायपुर 10 अक्टूबर को वापस पहुंचेगी। यात्रा को अरदास उपरांत हरी झंडी दिखाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत चावला, महासचिव बलजीत सिंह भल्ला, मनमीत सिंह, गुरुचरण सिंह, लाडी वीर , सोनू सलूजा, सद्दाम सोलंकी आदि उपस्थित थे।