दल्लीराजहरा __राजहरा परिवहन संघ का पांच सूत्रीय मांगो को लेकर डडसेना पुलिया के पास दल्ली व राजहरा तथा महामाया माइंस से लौह अयस्क उत्पादन को दूसरे दिन भी चक्काजाम कर ठप्प किया गया ,राजहरा परिवहन संघ के सैकड़ों सदस्य सुबह से ही डडसेना पुलिया पास पहुंच गए ब शाम तक बैठे रहे किंतु लौह अयस्क परिवहन की एक भी गाड़ी राजहरा माइंस बंकर के लिए नहीं आई ,जिससे बी एस पी का उत्पादन प्रभावित हुआ
राजहरा परिवहन संघ की मांगो को लेकर प्रशासनिक अधिकारी , बी एस पी अधिकारी व राजहरा परिवहन संघ के सदस्यों के बीच त्रिपछिय वार्ता कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शाम 4 बजे हुई जिसमे कलेक्टर इंद्रजीत अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ,आर के सोनकर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) डोंडी , डॉ चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा , बी एस पी के सी जी एम (आईओसी राजहरा )गहरवार , डॉ जे एस बघेल ,राजहरा परिवहन संघ के इंद्रजीत सिंह तुली ,परविंदर सिंह छतवाल, अतिन्दर सिंह संधू ,नरेंद्र सिंह तुली ,जगजीत सिंह मरवाहा,अनिल सुथार उपस्थित थे त्रिपछीय वार्ता में राजहरा परिवहन संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के संबंध में विस्तार से जानकारी रखी , बी एस पी के अधिकारियों ने उन मांगो के संबंध में उच्चाआधिकारियो से उक्त मांगो को अवगत कराकर समस्या का समाधान निकालने की बात कही ,कलेक्टर ने राजहरा परिवहन संघ से आंदोलन समाप्त करने की बात कहते हुए बैठक समांप्त हुई ,
कलेक्टर बालोद ने राजहरा परिवहन संघ की मांगो को लेकर 9 दिसंबर को ई डी माइंस के साथ बैठक कराने की बात कही राजहरा परिवहन संघ ने कलेक्टर के निर्देश पर लौह अयस्क उत्पादन बाधित करने वाले चक्काजाम को कल बुधवार से स्थगित कर माइंस आफिस के समीप अनिश्चित धरनास्थल अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया गया