Big Breaking दल्लीराजहरा – नवविवाहिता दुल्हन द्वारा ससुराल पहुँचने के 24 घंटे के अन्दर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की

0
6521

दल्लीराजहरा – घटना दल्लीराजहरा के वार्ड क्र 12 रानी दुर्गावती में नवविवाहिता दुल्हन द्वारा ससुराल पहुँचने के 24 घंटे के अन्दर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आई है | वार्ड क्र 12 पूर्व पार्षद विष्णु निषाद के भाई महेश निषाद के बेटे अनिल उर्फ़ रवि निषाद का विवाह ऊमेश्वरी निषाद ग्राम लोंदी जरहाटोला लाटाबोर निवासी के साथ 28 अप्रेल को संपन्न हुआ था | विवाह के पश्चात् ऊमेश्वरी निषाद कल अपने ससुराल पहुंची थी | कल टिकावन का कार्यक्रम संपन्न हुआ था आज नहाने के बाद कमरे में कपड़ा बदलने गई थी उसके बाद काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों द्वारा खिड़की से झांककर देखा गया तब पता चला कि लड़की द्वारा फांसी में झूली हुई है | 24 घंटे के ही अन्दर युवती द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |

आत्महत्या का कारण अज्ञात है मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | पोस्टमार्टम कल किया जायेगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png