भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष व सदस्य द्वारा कोरोना महामारी से निपटने महिलाओं को किया जागरूक

0
177

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गीता मिश्रा एवं गीता पांडे (सदस्य) द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें कोरोना महामारी से निपटने के लिए महिलाओं को जाग्रुक किया गया तथा उन्हें (social distancing) दो गज की दुरी एवं मुंह में मास्क पहनने तथा sanitizer एवं साबुन का प्रयोग करने को कहा गया। इसके साथ उन्हें यह भी बताया गया कि सरकार ने वैक्सीन इंजेक्शन को हमारी सुरक्षा के लिए हर जगह प्रबंध किया हैं। जिसमे शिविर में जाकर इंजेक्शन लगाये एवं कोरोना से बचे।

उन्हें यह भी बताया गया हैं कि यह इंजेक्शन लगने के बाद किसी किसी को बुखार व कमजोरी लगने पर न घबराये। यह इंजेक्शन हमारे शरीर में इसका प्रभाव दो सप्ताह के बाद होता हैं जिससे कोरोना महामारी से लड़ने की शक्ति मिलती हैं। इसके बाद उपस्थित महिलाओं को केला, बिस्किट एवं सूजी पैकेट दिया गया। जय हिन्द, जय भारत , जय छत्तीसगढ़ घर पर रहे सुरक्षित रहें एवं सरकार के नियमों का पालन करें।