- मावलीपदर में संकुल क्षेत्र की छात्राओं को बांटी सायकलें
- क्रिकेट स्पर्धा की विजेता टीमों को पुरस्कृत कर प्रतिभाओं को सराहा
छात्राओं को किया प्रोत्साहित
विजेता- उप विजेता को दिए इनाम
मावलीपदर में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित होकर जैन ने मावलीपदर और मोरठपाल के बीच हुए फायनल मैच का लुत्फ उठाया। विजेता टीम मावलीपदर और उपविजेता टीम मोरठपाल के खिलाड़ियों को उन्होंने इनाम बांटे। आयोजन समिति की सराहना कर भविष्य में भी यथोचित सहयोग करने का भरोसा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिलाया।
कंचनदेई मातागुड़ी का होगा जीर्णोद्धार
दरभा ब्लॉक के लेंड्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में कंचनदेई माता गुड़ी के जीर्णोद्धार के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद बस्तर के धार्मिक स्थलों के संरक्षण व संवर्धन की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान हेमू उपाध्याय, गौरनाथ नाग, सुरेन्द्र झा, महादेव नाग, जयदेव नाग, मान सिंग ठाकुर, फागूराम मौर्य, दीनमनी बेसरा, मोहन सिंह, रमेश बघेल, कमलसाय, चिंगपाल सरपंच ललिता कश्यप, महेश बघेल, गागरू राम, केशव नाग, सोम दास, आसमन नाग, शम्भु बेसरा, बुलकू राम नाग, पीलेंद्र ठाकुर, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय, एबीईओ जगदीश पात्र, झुमुक लाल ठाकुर, सहादेव कश्यप, जयपाल नाग, कनकदेई, रुक्मणी कश्यप, सुबन बेसरा, सविता, समदु, सोनमती बेसरा, इम्मानुएल , सरपंच तिले कश्यप, पुजारी पेथलू, राजेश दास, गुंजू, उप सरपंच नानीराम, टोपर सरपंच समदू राम बघेल, सरपंच मावलीपदर सविता बघेल, संतराम बघेल व अन्य मौजूद थे।