अंधेरे में दीपक से मिल रही रोशनी है…. सांसद की पहल पर कलेक्टर का वादा, खनिज मद से काम करते रहे स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता

0
292

अर्जुन झा – जगदलपुर। नगरनार बचाने दिल्ली में दहाड़ लगाने वाले, किसानों का दर्द दूर करने केंद्र सरकार से टकराने वाले बस्तर सांसद दीपक बैज अब खनिज मद से मिलने वाली तनख्वाह पर सरकारी अस्पताल में सेवा देते रहे उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उजियारा बनकर उभरे हैं, जो कर्मी खनिज मद से होने वाले काम से हाथ धो बैठे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशील नेतृत्व में सांसद दीपक बैज का हाथ, हर तबके के साथ..! जब इन जरूरतमंदों की व्यथा सामने आई तो सांसद बैज ने कलेक्टर बंसल को समुचित व्यवस्था के लिए कहा और

कलेक्टर ने बिना देर किए इस दिशा में पहल कर दी। अब स्वास्थ्य विभाग की आगामी भर्तियों में इन कर्मचारियों को प्राथमिकता मिलेगी। डीएमएफटी मद से वेतन पाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधीन महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा को निरंतर रखने के लिए आगामी भर्तियों में नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी। सांसद दीपक बैज की पहल और कलेक्टर रजत बंसल की तत्परता से यह फैसला डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में लिया गया। सांसद की पहल में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक

राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित डीएमएफटी शासी परिषद के सदस्यों की भागीदारी रही। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बेहतर हल निकाला। गौरतलब है कि भूपेश बघेल सरकार बस्तर में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने पर जोर दे रही है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत आगामी भर्तियों में प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए गए। महारानी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाए जाने के कारण सेवा प्रदान करने हेतु कर्मचारियों की भर्ती में शीघ्रता लाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। डीएमएफटी से भुगतान प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की कोरोना काल के दौरान समर्पण एवं निष्ठा के साथ ही इनके अनुभव को देखते हुए आगामी भर्तियों में प्राथमिकता देते हुए सेवा निरंतर जारी रखने के लिए शासन स्तर पर पहल करने की बात जनप्रतिनिधियों द्वारा कही गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी भर्तियों में तेजी लाने के साथ ही आगामी जनवरी माह तक डीएमएफटी से भुगतान निरंतर जारी रखने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बस्तर फाईटर्स में भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को पर्याप्त पोषण आहार हेतु डीएमएफटी से राशि का प्रावधान करने का निर्णय लिया गया। ऐसे फैसलों से सरकार और प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधयों की ओर से जनता के बीच अच्छा संदेश जाता है। बस्तर की सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायकों के बीच का जबर्दस्त तालमेल बस्तर की उम्मीदों को पंख लगा रहा है। है। जब सरकार संवेदनशील हो, जनप्रतिनिधि सक्रिय हों तो जागरूक प्रशासन जनता की और बेहतर सेवा कर पाता है। इस लिहाज से बस्तर की जनता ने जो आमूलचूल परिवर्तन किया है, वह सार्थक सिद्ध हो रहा है। यह कह सकते हैं कि बस्तर में नया उजाला दिखने लगा है और भरपूर उम्मीद है कि बस्तर के सभी जनप्रतिनिधयों के प्रयासों से बस्तर विकास के सारे सपने सच होंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg