अभी तो सिर्फ अंगड़ाई है लड़ाई अभी बाकि है…..बस्तर की बंद पड़ी रेल्वे सेवा की बहाली और विस्तार के लिए सांसद दीपक बैज का सत्याग्रह आन्दोलन

0
159

बस्तर सांसद दीपक बैज के  सत्याग्रह को भारी समर्थन मिल रहा है, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित शहर के कई लोगों ने इस सत्याग्रह का समर्थन दिया है | बस्तर की बंद पड़ी रेलवे सेवा की बहाली और रेल सेवा के विस्तार के लिए दीपक बैज सत्याग्रह कर रहे है | दीपक बैज लगातार दिल्ली में भी इस बात को को उठाते रहे हैं |

सांसद दीपक बैज ने कहा कि निश्चित रूप से आज हम लोग बस्तर में रेल चाहिए जनता की सुविधा के लिए इन मांगो को लेकर समलेश्वरी एक्सप्रेस जल्दी चलना चाहिए तिरंदुल से नाईट एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चल रही है जो कि पुरे सप्ताह भर चलना चाहिए | दल्लीराजहरा से जगदलपुर तक का जो रेल लाइन का काम चल रहा है बहुत ही धीमी गति से चल रहा है वह शीघ्रअतिशीघ्र पूर्ण होना चाहिए इसके अलावा जगदलपुर से दुर्ग ये जो लगभग 2019 से बंद हुई है इसे पुनः चालू करना चाहिए | इसके अलावा छोटी बड़ी मांगों को लेकर हम लोग एक दिवसीय सत्याग्रह धरना के माध्यम से रेल्वे बोर्ड और रेलवे मंत्री एवं केंद्र सरकार को हम सन्देश देना चाहते है कि बस्तर में भी भरपूर खनिज संपादन होने के बाद भी हमारे साथ शोषण हो रहा है और सुविधाओं के नाम कुछ भी नहीं दिया जा रहा है | इन मामलों को लेकर हम केन्द्र सरकार के संज्ञान में ला रहे है कि आने वाले समय में हमारे बस्तर की जो विभिन्न मांगे है जो जल्द से जल्द पूरा करे अन्यथा आज तो सिर्फ एक दिवसीय आन्दोलन चल रहा है हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आन्दोलन की ओर जाने में पीछे नहीं हटेंगे |

सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वो सब चाहे एयरपोर्ट हो, रेल्वे हो निजी हाथों में बेचने का काम कर रही है लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार ने सबसे बड़ा आय का जरिया हमारे बस्तर में है इसके बावजूद बस्तर की मांगो को लेकर अनसुना करना यह कहीं पर भी उचित नहीं है इसे हम कहीं पर भी बर्दाश्त नहीं करेंगे | हमारी लड़ाई जब तक रेल चालू नहीं होता तब तक हम लड़ते रहेंगे | हम यही चाहते है कि बस्तर की जनता के हित में सरकार सुने | हर क्षेत्र में बस्तर के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए | इन्ही सब मामलों को लेकर हम चाहते है कि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा करें अन्यथा रेल्वे प्रशासन के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने में हम पीछे नहीं हटेंगे |

सांसद दीपक बैज ने यह भी कहा कि जिस प्रकार किसान आन्दोलन चला और अंत में किसानों की विजय हुई और सरकार को झुकना पड़ा उसी तर्ज पर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकाल के लिए आन्दोलन जारी रखेंगे | जब तक मागे पूरी नहीं होती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा | अभी तो सिर्फ अंगड़ाई है अभी लड़ाई बाकि है…..