छत्तीसगढ़ में लखीमपुर जैसी घटना – दुर्गा विसर्जन के लिए निकली जुलूस को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, 01 युवक की मौके पर मौत, 15 गंभीर रूप से घायल

0
869

छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला के ग्राम पत्थलगांव बाजार पारा में स्थापित माता दुर्गा के विसर्जन के लिए निकली जुलूस पर लखीमपुर खीरी जैसे घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन कई लोगों को के बीच घुस गई और लगभग सो डेढ़ सौ की संख्या में चल रही जुलूस में 20 लोगों को रौंदा जिसमें पत्थलगांव निवासी 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई एवं चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है 15 अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में उपचार करा रहे हैं उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी एवं आक्रोश का माहौल बन गया स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी युवकों के द्वारा चलाई जा रही गाड़ी को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा के पास पकड़ा एवं गाड़ी को आग के हवाले कर दी एवं आरोपी युवक की जमकर पिटाई की इसके बाद पूरा पत्थलगांव क्षेत्र बंद करा दिया गया जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी मध्य प्रदेश की बताई जा रही है जोकि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जा रही थी वाहन में बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष एवं शिशुपाल साहू उम्र 26 वर्ष मौजूद थे दोनों ही आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं जिन्हें भीड़ से बचाकर स्थानीय पुलिस थाने में लाया गया मौके पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंच चुके थे उक्त घटना की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया एवं तत्काल जांच के निर्देश दिए प्रथम दृष्टया दोषी दो पुलिस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई एवं प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया वही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मृतक परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने की मांग की तथा दोषियों पर कार्यवाही करने तथा घायलों को मुआवजा देने एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही |

दो अधिकारीयों पर गिरी गाज

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. एसपी विजय अग्रवाल ने एएसआई कृष्ण कुमार साहू को निलंबित कर दिया है. वहीं थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अचैट कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला पथलगांव थाना क्षेत्र का है. कार क्रमांक एमपी 18 सी 5319 में गांजा भरा हुआ था. उस भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी. तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इतने में ही सामने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कुचलते हुए कार आगे निकल गई. जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. इस हादसे में 14 ग्रामीण घायल हैं. 1 व्यक्ति की मौत और 2 लोगों को रेफर किया गया है. कार से कुचलने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा से गांजा तस्करी कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png